राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धरियावद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे सतीश पूनिया, अर्जुन मुंडा भी रहेंगे साथ - ETV Bharat

उदयपुर संभाग के धरियावद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया आज चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं, जहां अन्य कई नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

rajasthan by election 2021 , राजस्थान उपचुनाव 2021, Satish Poonia
सतीश पूनिया का धरियावद में चुनावी सभा को संबोधन

By

Published : Oct 22, 2021, 11:19 AM IST

उदयपुर. मेवाड़ की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब चुनाव प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. ऐसे में भाजपा के दिग्गज नेता भी शुक्रवार को वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के साथ सभा को संबोधित करेंगे.

ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ अन्य नेता और पदाधिकारी धरियावद विधानसभा सीट पर एक सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा को जिताने के लिए अपील करेंगे.

यह भी पढ़ें -जोधपुर: पूर्व सीएम राजे ने टटोली मारवाड़ की नब्ज, कार्यकर्ताओं की भीड़ ने दिए सियासी संदेश

बता दें कि इससे पहले सभी नेता डबोक एयरपोर्ट पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद में सभी नेताओं ने एक निजी होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना. हालांकि, इस बार के चुनाव में भाजपा दोनों सीटें जीतने का दावा कर रही है. ऐसे में वल्लभनगर के दिलचस्प मुकाबले में भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए अपने सभी शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारकर लंबे समय के सूखे को खत्म करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details