उदयपुर.जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्रों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद वे प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और बलात्कारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें कि एबीवीपी के बैनर तले जिला कलेक्ट्री पर ज्ञापन देने पहुंचे छात्रों ने राजस्थान में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ने के साथ ही यौन शोषण की घटना, बाल उत्पीड़न बलात्कार के मामले आदि बढ़ रहे हैं. इन पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया.
इसके साथ ही पुलिस पर लग रहे आरोपों की भी निंदा की. इसके अलावा अलवर में थाने के थानेदार भरत सिंह के पास पहुंची पीड़िता के साथ ही बलात्कार की घटना, दौसा में एसीबी की कार्रवाई में एसपी मनीष अग्रवाल की रिश्वतखोरी का मामला या जोधपुर में न्याय मांगने गए नाबालिग बच्चों को पुलिस थाने में पीटे जाने आदि मामलों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
पढ़ें:पटवार सीधी भर्ती परीक्षा को स्थगित किए जाने के सवाल पर घिरे बीडी कल्ला
जिसपर उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की. साथ ही मांग की है कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. वे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में नाकाम है. इस दौरान भारी संख्या में छात्रों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया. छात्रों का कहना था कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था चरमरा रही है लेकिन प्रदेश के मुखिया हाथों में हाथ में बैठे हैं. इस सरकार ने लगातार अपराध की स्थिति पर लगाम लगाने में विफल साबित दिखाई पड़ रही है. इस दौरान गहलोत सरकार के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.