उदयपुर. शहर में स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय में दो छात्र गुटों के बीच तकरार हो गई थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा हुआ. माहौल गरमाने लगा तो पुलिस लाटीचार्ज का हथकंडा अपनाया. पुलिस कि ओर से विज्ञान महाविद्यालय पहुंचकर छात्रों को वहां से खदेड़ा गया.
विज्ञान महाविद्यालय में चल रही काउंसलिंग के दौरान शोभिक शर्मा नामक छात्र एमएससी की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कॉलेज आया था. इस दौरान वह वहां से वाणिज्य महाविद्यालय जा रहा था तभी दूसरे गुट के कुछ छात्रों ने उस पर हमला कर दिया. ऐसे में विज्ञान महाविद्यालय में माहौल गरमा गया. घटना के बाद घायल छात्र भूपालपुरा थाने पहुंचा तो पुलिस ने सबसे पहले इलाज के लिए उसे एमबी हॉस्पिटल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर भूपालपुरा थाना पुलिस विज्ञान महाविद्यालय पहुंची और छात्रों को इकठ्ठा देख पुलिस ने सबको वहां से हटाया.