राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के सवीना इलाके में लागू हुआ कर्फ्यू, पांच संदिग्धों को किया गया आइसोलेट

कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, उदयपुर में शनिवार को 28 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है. जिसके बाद उदयपुर के सवीना इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि इस संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.

By

Published : May 3, 2020, 12:08 AM IST

उदयपुर की खबर, rajasthan news
उदयपुर के सवीना में 5 लोगों को किया आइसोलेट

उदयपुर.देश-दुनिया में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान और झीलों का शहर उदयपुर भी इससे अछूता नहीं है. उदयपुर में शनिवार को फिर एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आई है. बता दें कि मरीज उदयपुर के सवीना इलाके में रहती है.

चिकित्सा विभाग की ओर से जहां महिला को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं, महिला के संपर्क में आने वाल सभी लोगों को आइसोलेट कर जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने पूरे सवीना इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. पूरे इलाके में वायरस को खत्म करने के लिए विशेष तरल पदार्थों का छिड़काव किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के खतरे को समय रहते रोका जा सके.

पढ़ें-उदयपुर: सवीना इलाके में मिली कोरोना संक्रमित महिला, मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 10

बता दें कि उदयपुर में अब तक 10 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें अहमदाबाद से उदयपुर लौटा सलूंबर का युवक भी शामिल है. कोरोना संक्रमण का अब तक कोई टीका या दवाई नहीं बनी है. ऐसे में इससे बचाव के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर और अपने आप को सुरक्षित रखने की जरूरत है. ऐसे में ईटीवी भारत भी आप सभी से अपने आप को सुरक्षित रखने की अपील करता है क्योंकि बचाव ही उपचार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details