राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kanhaiyalal murder case: उदयपुर हत्याकांड के 3 आरोपियों को NIA कोर्ट में किया पेश

Kanhaiyalal murder case: उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के तीन आरोपियों को आज जयपुर स्थित NIA कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी हत्या के दिन ही गिरफ्तार हो गए थे.

Kanhaiyalal murder case
Kanhaiyalal murder case

By

Published : Jul 16, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 11:50 AM IST

उदयपुर/जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले (Kanhaiyalal murder case) में आरोपियों को आज एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. एनआईए की टीम मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला को आज कोर्ट में पेश की. इन तीनों आरोपियों की रिमांड अवधि आज पूरी हो गई है. इससे पहले तीनों आरोपियों को 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां आरोपियों की रिमांड की अवधि 16 जून तक बढ़ा दी गई थी. साथ ही चार अन्य आरोपी मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसीन और वसीम अली को जेल भेज दिया गया था.

एनआईए की टीम पुलिस से भी करेगी पूछताछ- कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एनआईए की टीम पुलिस से भी पूछताछ कर सकती है क्योंकि कन्हैया ने लगातार धमकी मिलने की शिकायत पुलिस को दी थी. धानमंडी थाने में कन्हैया ने लिखित शिकायत देकर जान का खतरा बताया था, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी ने समझौता करवा दिया था. अब इस मामले में मुख्य आरोपियों से पूछताछ पूरी होने के बाद पता किया जाएगा कि पुलिस के कर्मियों ने लापरवाही क्यों बरती. इसके पीछे कोई बड़ी वजह तो नहीं है.

पढ़ें- Gehlot on Udaipur Killing: उदयपुर हत्या पर गहलोत बोले- भाजपा ने किए थे हत्यारों को छोड़ने के लिए पुलिस को फोन

क्या था पूरा मामला- दरअसल, 28 जून के दिन कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को मोहम्मद गौश और रियाज अत्तारी ने अंजाम दिया था. इन दोनों ने मिलकर कन्हैया पर ताबड़तोड़ हमला किया और उसकी हत्या कर दी. दोनों ही आरोपी कन्हैया की दुकान पर कुर्ते का नाप देने के लिए पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान मौका देख कर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर निर्मम मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

बता दें, अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि एनआईए की टीम लगातार उदयपुर में इस मामले की जांच में जुटी हुई है. उदयपुर शहर के कई स्थानीय लोगों से भी एनआईए की टीम पूछताछ कर चुकी है.

Last Updated : Jul 16, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details