उदयपुर.जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना के 145 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5118 पहुंच गई. शहरी क्षेत्र में 120 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 25 संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 10 कोरोना वॉरियर्स हैं, जबकि 37 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए थे.
पढ़ें:कोर्ट ने 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता को गर्भपात की दी अनुमति
चिकित्सा विभाग ने सभी मरीजों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई जिसके बाद कुल कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 पहुंच गई. जिले में अब तक 4679 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 388 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं.
प्रदेश में कोरोना अपडेट
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2121 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,316 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. मंगलवार को एक बार फिर राजधानी जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर और उदयपुर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 146, अलवर से 196, बांसवाड़ा से 13, बारां से 1, बाड़मेर से 36, भरतपुर से 36, भीलवाड़ा से 151, बीकानेर से 155, बूंदी से एक, चित्तौड़गढ़ से 15, चूरू से 29, दौसा से 7, धौलपुर से 25, डूंगरपुर से 22, गंगानगर से 54, हनुमानगढ़ से 29, जयपुर से 469, जैसलमेर से 21, जालोर से 11, झालावाड़ से 11, झुंझुनू से 29, जोधपुर से 292, करौली से 15, कोटा से 55, नागौर से 14, पाली से 22, प्रतापगढ़ से 3, राजसमंद से 10, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 85, सिरोही से 7, टोंक से 8 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.