राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना के 12 नए संक्रमित मरीज आए सामने

लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार सुबह 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यह सभी मरीज पहले में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे. ऐसे में अब उदयपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 432 पर पहुंच गई है.

udaipur news, corona virus, उदयपुर न्यूज, कोरोना वायरस
कोरोना के 10 नए संक्रमित मरीज आए सामने...

By

Published : May 21, 2020, 12:31 PM IST

Updated : May 21, 2020, 12:42 PM IST

उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोनावायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में गुरुवार सुबह कोरोना वायरस से ग्रसित 12 नए मरीज सामने आए है. इसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 432 पर पहुंच गई है.

बता दें, कि गुरुवार को मिले सभी संक्रमित मरीज पहले मरीजों के संपर्क में थे. ऐसे में नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही शहर के उन सभी इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जहां पर संक्रमित मरीज मिले हैं. उदयपुर नगर निगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जबकि निगम क्षेत्र के बाहर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही छूट लागू होगी.

पढ़ेंःजयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 145

उदयपुर में पिछले 12 दिनों में 400 कोरोनावायरस से ग्रसित में मरीज सामने आ चुके हैं. जिसके चलते राजस्थान में उदयपुर संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Last Updated : May 21, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details