श्रीगंगानगर.जिला एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर पुलिस की ओर से नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान अवैध देसी रिवाल्वर के साथ युवक को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर युवक को देसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है.
सिग्मा ड्यूटी प्रभारी रणवीर सिंह ने एफ ब्लॉक मस्जिद के पास एक हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. दिव्यांश सोनी नामक 20 वर्षीय युवक 59 सी प्रेम नगर का रहने वाला है. पुलिस ने उसको कार नंबर आरजे 13 सीसी 3519 सहित एक अवैध देसी सिक्सर रिवाल्वर और तीन कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि, आरोपी अपनी गाडी में सवार होकर आ रहा है और उसके पास अवैध हथियार है.
ये पढ़ें:श्रीगंगानगरः किसानों ने अध्यादेश का किया विरोध, ट्रैक्टरों के साथ किया प्रदर्शन