राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जस्सा सिंह मार्ग पर फिर नाले में गिरा ट्रक, आक्रोशित लोगों ने लगाया सड़क पर जाम

श्रीगंगानगर के जस्सा सिंह मार्ग पर एक बार फिर एक बड़ा ट्रक नाले में गिर गया. जिससे नाराज वार्ड 30 के लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगा दिया. साथ ही सड़क से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाने की मांग करते हुए मंगलवार सुबह फिर धरना शुरू किया.

By

Published : Mar 3, 2020, 2:05 PM IST

लोगों ने लगाया जाम, People jammed the road
लोगों ने लगाया जाम

श्रीगंगानगर. शहर के जस्सा सिंह मार्ग पर भारी वाहन गुजरने से आए दिन घटनाएं घटित होने लगी हैं. पिछले कुछ दिनों में इस मार्ग पर दर्जनभर वाहन नाले में गिर गए हैं. इसी क्रम में सोमवार देर रात को एक बार फिर बसंती चौक चौराहे पर एक बड़ा ट्रक नाले में गिर गया. जिससे नाराज वार्ड 30 के लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगा दिया.

आक्रोशित लोगों ने लगाया सड़क पर जाम

मोहल्ले वासियों ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए, किसी प्रकार की सुनवाई नहीं करने की बात कही. देर रात को वार्ड के लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए जस्सा सिंह मार्ग पर घंटो तक जाम लगाए रखा. वहीं मोहल्ले वासियों ने मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग करते हुए मंगलवार सुबह फिर धरना शुरू किया.

वार्ड के लोगों ने सड़क के दोनों तरफ बने नाले का निर्माण करवाकर, सड़क को चौड़ा करने की भी मांग की. जिसके बाद पुलिस प्रशासन से हुई बातचीत में पुलिस ने आश्वशन दिया की जल्दी इस रोड पर भारी वाहनों को बन्द करवाया जाएगा. प्रशासन से हुए समझौते के आश्वासन पर वार्ड 30 के लोगों ने धरना समाप्त किया.

पढ़ें:नागौर और बाड़मेर के बाद अब जालोर में दलित युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई, मारपीट का VIDEO VIRAL

जानकारी के अनुसार इस सड़क की चौड़ाई 15 फीट है. जिसके दोनों ओर गंदे पानी की निकासी के लिए बड़ा नाला बना हुआ है. सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से यहां आए दिन भारी वाहन नाले में गिर जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details