राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: कृषि संकाय के छात्रों ने फीस माफी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

श्रीगंगानगर में शुक्रवार को एसएफआई के बैनर तले कृषि विज्ञान के छात्रों ने जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने फीस माफ करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा .

shrigangangaar news, etv bharat hindi news
फीस माफ की मांग को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Aug 7, 2020, 3:54 PM IST

श्रीगंगानगर. लॉकडाउन के दौरान बन्द पड़े स्कूल कॉलेजों की फीस माफ को लेकर लगातर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे. सरकार द्वारा फीस माफ के आदेश के बाद भी निजी कॉलेज और स्कूल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में सम्पूर्ण फीस माफ की मांग को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) के बैनर तले कृषि विज्ञान के छात्रों ने जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया.

फीस माफ की मांग को लेकर प्रदर्शन

आक्रोशित छात्रों ने फीस माफ करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कृषि विज्ञान के विद्यार्थियों ने लगातार 4 दिन से सरस्वती महाविद्यालय श्रीगंगानगर, पदमपुर और गजसिंहपुर महाविद्यालयों के आगे धरना शुरू कर रखा है. लेकिन इनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे इन छात्रों का कहना है कि कृषि विज्ञान के विद्यार्थियों की संपूर्ण फीस माफ की जाए और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को भी बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बाद भी निजी कॉलेजों द्वारा फीस माफ नहीं की जा रही है.

पढ़ेंःअजमेर: निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन, कहा- फीस देने का लगातार बनाया जा रहा दबाव

जिला कलेक्ट्रेट पर फीस माफ करने की मांग को लेकर निजी महाविद्यालयों के खिलाफ प्रदर्शन करने आए इन छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन लॉकडाउन और कोविड-19 के दौरान सरकार के नियमों को धत्ता बताकर कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डरा धमकाकर फीस मांग रहे हैं. ऐसे में विद्यार्थियों द्वारा आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है. महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कृषि संकाय के समस्त छात्रों की फीस माफ नहीं की गई तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details