राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः निकाय चुनाव में 19 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, अब बोर्ड बनाने की भागदौड़ में जुटी - Election results

नगर परिषद श्रीगंगानगर के 65 वार्डों में मंगलवार को आए चुनाव परिणाम के बाद अब नगरपरिषद बोर्ड बनाने की भागदौड़ शुरू हो चुकी है. निकाय चुनाव के परिणामों में भाजपा जहां 24 सीट लेकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. वहीं 19 सीटों पर सिमटी सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी बोर्ड बनाने का दावा कर रही है.

Congress's reaction to the results of the body elections, sriganganagar news, श्रीगंगानगर न्यूज

By

Published : Nov 19, 2019, 8:31 PM IST

श्रीगंगानगर. नगर परिषद के 65 वार्डों में मंगलवार को आए चुनाव परिणाम के बाद अब नगरपरिषद बोर्ड बनाने की भागदौड़ शुरू हो चुकी है. बता दें कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सहारण ने कहा कि निश्चित तौर पर निकाय चुनाव के जो परिणाम गंगानगर की जनता ने दिए हैं. उसको कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है.

निकाय चुनाव परिणाम पर कांग्रेस की आई प्रतिक्रिया

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच समझकर, सभी को साथ लेकर टिकटों का वितरण किया था, लेकिन यह बात तय है कि पार्टी को जो अपेक्षा थी उतना शहर की जनता ने पार्टी को बहुमत नहीं दिया है. वहीं उन्होंने कहां की भारतीय जनता पार्टी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में कांग्रेसी विचारधारा के चुने गए निर्दलीय प्रत्याशियों को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी बोर्ड बनाएगी. उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों के चलते कांग्रेस पार्टी विचारधारा रखने वाले लोगों को टिकट नहीं दे पाई, ऐसे में जीत कर आए लोग बागी की श्रेणी में नहीं आते हैं, बल्कि छोटा चुनाव होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति टिकट की उम्मीद रखता है.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: सिरोही में लोढ़ा की आंधी में बीजेपी साफ, कांग्रेस ने जीती 22 सीटें

हर आदमी की अपनी मंशा होती है. कुछ लोग टिकट से वंचित भी रह सकते हैं. इसलिए कांग्रेस की काफी टिकटें नहीं जीत पाई है. उन्होंने कहा कि में यह मानता हूं कि स्थानीय निकाय के अंदर बोर्ड बनाने में कांग्रेस पार्टी सभी का सहयोग लेकर बड़े नेताओं के निर्देश पर स्थानीय नेताओं के राय से जो लोग चुने गए हैं. उनको साथ लेकर बोर्ड बनाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से करुणा चांडक सभापति पद की उम्मीदवार रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details