श्रीगंगानगर. नगर परिषद के 65 वार्डों में मंगलवार को आए चुनाव परिणाम के बाद अब नगरपरिषद बोर्ड बनाने की भागदौड़ शुरू हो चुकी है. बता दें कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सहारण ने कहा कि निश्चित तौर पर निकाय चुनाव के जो परिणाम गंगानगर की जनता ने दिए हैं. उसको कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है.
हालांकि कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच समझकर, सभी को साथ लेकर टिकटों का वितरण किया था, लेकिन यह बात तय है कि पार्टी को जो अपेक्षा थी उतना शहर की जनता ने पार्टी को बहुमत नहीं दिया है. वहीं उन्होंने कहां की भारतीय जनता पार्टी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में कांग्रेसी विचारधारा के चुने गए निर्दलीय प्रत्याशियों को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी बोर्ड बनाएगी. उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों के चलते कांग्रेस पार्टी विचारधारा रखने वाले लोगों को टिकट नहीं दे पाई, ऐसे में जीत कर आए लोग बागी की श्रेणी में नहीं आते हैं, बल्कि छोटा चुनाव होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति टिकट की उम्मीद रखता है.