श्रीगंगानगर. जिले में सोमवार को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू का 17वां शहीदी दिवस मनाया गया. शहीद स्मारक स्थल पर हुए कार्यक्रम में 19वीं लाइट इन्फेंट्री मराठा रेजीमेंट,अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को सलामी दी.
कैप्टन नवपाल सिंह ने 2002 में 27 राष्ट्रीय राइफल में तैनाती के दौरान जम्मू कश्मीर के सुरनकोट में आंतकवादियों से लड़ते वक्त बहादुरी की मिसाल पेशकर 3 आंतकवादियों का खत्म कर शहादत पाई थी. बता दें कि 17वीं शहीदी वर्षगांठ पर भारतीय सेना के जवानों ने शहीद स्मारक स्थल 40 आरबी में शहीद कैप्टन नवपालसिहं की प्रतिमा के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित किये. कर्नल अभिजीत भामरे, सूबेदार जीएस खनसरे और विमल कुमार ने उन्हें सैल्यूट कर सलामी दी.