राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: नगर परिषद में एकल खिड़की से लोगों को मिलेगी राहत

श्रीगंगानगर नगर परिषद में छोटे-मोटे रूटीन कार्यों के लिए भटकने वाले शहर वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब नगर परिषद में विभिन्न योजनाओं से जुड़ी 17 तरह की सेवाएं प्राप्त करने के लिए केवल लोगों को परिषद में एकल खिड़की पर आना होगा. वहां काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को आवेदन देना होगा. वहीं से पूरा काम हो जाएगा.

Sriganganagar news, city council, single window
नगर परिषद में एकल खिड़की से लोगों को मिलेगी राहत

By

Published : Sep 5, 2020, 4:07 PM IST

श्रीगंगानगर.आमतौर पर नगर परिषद में छोटे-मोटे रूटीन कार्यों के लिए भटकने वाले शहर वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. नगर परिषद अब जल्दी एकल खिड़की योजना शुरू करने जा रहा है. योजना शुरू होते ही शहर वासियों को नगर परिषद में छोटे-मोटे काम के लिए कार्यालय दर कार्यालय अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. जानकारी के अनुसार परिषद से ही दस्तावेज ले जाने के लिए मैसेज प्राप्त होगा.

नगर परिषद में एकल खिड़की से लोगों को मिलेगी राहत

नगर परिषद में विभिन्न योजनाओं से जुड़ी 17 तरह की सेवाएं प्राप्त करने के लिए केवल लोगों को परिषद में एकल खिड़की पर आना होगा. वहां काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को आवेदन देना होगा. वहां परिषद कर्मचारी आवेदक का नाम या कार्य, वार्ड, मकान, मोबाइल नंबर आदि एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे.

दस्तावेज जांच के बाद संबंधित आवेदक को बताया जाएगा कि दस्तावेज पूर्ण है या कोई कमी है. सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बता दिया जाएगा कि किस तारीख को आना है, उसी दिन आवेदक को चाही गई जानकारी और दस्तावेज मिल जाएंगे. नगर परिषद में एकल खिड़की के संबंध में भले ही कर्मचारी अधिकारी एकल खिड़की योजना शुरू होने से शहरवासियों को अधिक लाभ मिलने की बात कह रहे हैं, लेकिन पार्षद इसे ढकोसला बता रहे हैं.

वहीं एकल खिडकी शुरू होने से काम के प्रति जवाबदेही तय की जाएगी. हर काम के लिए सरकार ने समय तय किया हुआ है. एकल खिड़की से तय समय पर ही काम पूरा कर लोगों को राहत दी जाएगी. एकल खिड़की योजना शुरू करने को लेकर तैयारियां जोरों पर है. नगर परिषद को आवेदन आने से लेकर काम पूरा होने तक हर स्तर पर कड़ी निगरानी रहेगी.

यह भी पढ़ें-भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में आरोपी पूर्व विधायक महिपाल मदेरणा को कैंसर की पुष्टि

सभी का एक ही उद्देश्य यह है कि नगर परिषद में आने वाले लोगों को राहत मिले. नगर परिषद में बाकायदा एकल खिड़की होने वाले काम आवश्यक दस्तावेज के संबंध में एक पंपलेट वितरित किया जाएगा. नगर परिषद ने एकल खिड़की से संबंधी तैयारियां शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एकल खिड़की पर चार से पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details