श्रीगंगानगर. भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर घुसपैठ की नापाक कोशिश की है. जिले के हिंदूमलकोट बॉर्डर पर बीएसएफ ने घुसपैठ के प्रयास में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. बीएसएफ ने रविवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से आए एक पाक नागरिक को तारबंदी के पास भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास में घेर लिया. ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे (Bsf arrest pakistani citizen) पकड़ लिया और तलाशी ली. पकड़े गए पाक नागरिक से अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है. वहीं बीएसएफ ने इस संबंध में हिंदूमलकोट थाने में सूचना दी. बीएसएफ अधिकारियों ने अपनी कारवाई पूरी करने के बाद पाक घुसपैठिए को पुलिस के हवाले कर दिया है.
घुसपैठिए को थाने लाकर पुलिस और विभिन्न एजेंसियों की ओर से उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बीएसएफ ने पुलिस को सूचना दी कि अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हिंदूमलकोट इलाके में बॉर्डर पर निगरानी व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तभी रविवार सुबह एक व्यक्ति पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में तारबंदी की तरफ आता दिखाई दिया. पाक नागरिक जीरो लाइन पारकर तारबंदी तक आ पहुंचा था. इसपर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना और घुसपैठ का प्रयास किया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को घेरकर दबोच लिया. पूछताछ के बाद पाक घुसपैठिए को हिंदूमलकोट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.