राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों को उन्नत खेती और फसलों की बेहतर पैदावार की मोबाइल एप पर मिल सकेगी जानकारी - Agricultural Research Center Sriganganagar

आधुनिक युग में अब खेती-किसानी में भी आधुनिकीकरण होना कोई बड़ी बात नहीं है. इसी कड़ी में कृषि अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर के वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत खेती और बेहतर पैदावार दिलाने के लिए फसल एप तैयार किए हैं.

फसल एप, श्रीगंगानगर, Newly designed App

By

Published : Oct 11, 2019, 1:14 PM IST

श्रीगंगानगर. कृषि अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर के वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत खेती और बेहतर पैदावार दिलाने के लिए फसल एप तैयार किए गए हैं. जिसके माध्यम से जिलेभर के किसानों को कृषि में तकनीकी ज्ञान से लेकर फसलों में होने वाली बीमारियों पर रोक लगाने की जानकारी दी गई है. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा एप तैयार करने का मकसद फसलों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ किसानों को अधिक उत्पादन दिलाने की मंशा है.

कृषि अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए तैयार किया फसल एप

इस फसल में श्रीगंगानगर जिले की मुख्य फसल सरसों, कॉटन, गेंहू के साथ-साथ बागवानी के क्षेत्र में दुनियाभर में महशूर गंगानगरी किन्नू के बारे में भी जानकारी दी गई है. बता दें कि वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए इस एप में किन्नू गंगानगर, कॉटन गंगानगर, मस्टर्ड गंगानगर और वीट गंगानगर के नाम से बनें इन एप्स को किसान गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड करके चारों फसलों की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं.

पढ़ेें:किसान महापंचायत का आंदोलन स्थगित, सरकार के साथ कई मुद्दों पर बनी सहमती

अनुसन्धान केंद्र के जोनल डायरेक्टर डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत बताते हैं कि फसलों के लिए समय-समय पर जो भी नई तकनीक और जानकारी आएगी, उसको एप पर अपलोड किया जाएगा. ताकि किसान को फसल के बारे में हर जानकारी मिलती रहे. बहराहल, वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए इस एप में फसलों की जानकारी के अलावा उसके प्रकार भी बताए गए हैं. इस एप में सम्पर्क आइकन भी दिया गया है, ताकि किसान को अगर कुछ समझ नहीं आए तो वह वैज्ञानिकों से सीधा संपर्क करके जानकारी ले सकें. अब देखना ये होगा कि जिले के जागरूक किसान एप का कितना फायदा उठा पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details