श्रीगंगानगर. कृषि अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर के वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत खेती और बेहतर पैदावार दिलाने के लिए फसल एप तैयार किए गए हैं. जिसके माध्यम से जिलेभर के किसानों को कृषि में तकनीकी ज्ञान से लेकर फसलों में होने वाली बीमारियों पर रोक लगाने की जानकारी दी गई है. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा एप तैयार करने का मकसद फसलों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ किसानों को अधिक उत्पादन दिलाने की मंशा है.
इस फसल में श्रीगंगानगर जिले की मुख्य फसल सरसों, कॉटन, गेंहू के साथ-साथ बागवानी के क्षेत्र में दुनियाभर में महशूर गंगानगरी किन्नू के बारे में भी जानकारी दी गई है. बता दें कि वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए इस एप में किन्नू गंगानगर, कॉटन गंगानगर, मस्टर्ड गंगानगर और वीट गंगानगर के नाम से बनें इन एप्स को किसान गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड करके चारों फसलों की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं.