राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: कॉलेजों में फिर लौटेगी रौनक...18 जनवरी से शुरू होंगी कक्षाएं, 50 फीसदी विद्यार्थियों को बैठाने के ही आदेश

श्रीगंगानगर में कोरोना के बाद फिर से 18 जनवरी से कॉलेज खुलने वाले हैं. हालांकि कॉलेजों में फिलहाल 50 फीसदी विद्यार्थियों को बैठाने के लिए आदेश जारी किए गए है. शेष 50% विद्यार्थी अगले दिन उपस्थित हो सकते हैं.

By

Published : Jan 15, 2021, 11:11 PM IST

Godara Girls College,  Sriganganagar latest hindi news
श्रीगंगानगर में 18 जनवरी से कॉलेज खुलने वाले हैं

श्रीगंगानगर. कोरोना माहामारी के कारण मार्च से बंद पड़े कॉलेजों में फिर से रौनक लौटने वाली है. इसके लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने मानक संचालन व्यवस्था यानी s.o.p जारी कर दी है. जिसके तहत 18 जनवरी से खुलने वाले कॉलेजों में फिलहाल क्षमता से आधे विद्यार्थियों को बैठाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं. शेष 50% विद्यार्थी अगले दिन उपस्थित हो सकते हैं.

श्रीगंगानगर में 18 जनवरी से कॉलेज खुलने वाले हैं

संचालन व्यवस्था के संबंध में शहर के गोदारा कन्या महविद्यालय और डीएवी कॉलेज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शुक्रवार को गोदारा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की लंबी लाइन नजर आई. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि पीजी विषय में अभी भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है. जिसके तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं.

गोदारा कन्या महाविद्यालय में पीजी में प्रवेश लेने की प्रक्रिया जारी होने के चलते छात्राएं अब प्रवेश लेने के लिए आ रही है. महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि फिलहाल स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की कक्षाओं में ही अध्यापन शुरू किया जाएगा. प्राचार्य ने बताया कि कोविड-19 के तहत सरकारी एडवाइजरी की पूरी तरह पालना की जाएगी.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: वित्तीय अधिकार छीनने से नाराज सरपंचों ने किया विरोध प्रदर्शन, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

विद्यार्थियों को अपने कक्ष के अलावा अन्य कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. प्रत्येक विद्यार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. प्राचार्य ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने पीजी कक्षा में प्रवेश लेने के लिए फीस जमा करवा दी है उनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगी. वही सितंबर-अक्टूबर 2020 में जिन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में परीक्षा दी थी और उनकी सप्लीमेंट्री आई है उनके आवेदन भी लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details