श्रीगंगानगर.नगर परिषद क्षेत्र में मिनी मायापुरी में लगातर मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार परिषद प्रशासन हरकत में आ ही गया. इस पर नगर परिषद टीम ने कार्रवाई करते हुए पर्यावरण को प्रदूषित कर लोगों के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ कर रही एक फैक्ट्री और उसकी 6 दुकानों को सीज किया है.
नगर परिषद ने किया फैक्ट्री को सीज बता दें कि परिषद अधिकारियों को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को परिषद टीम ने मिनी मायापुरी में गणपति बैटरीज नामक फैक्ट्री को सीज कर दिया. इस फैक्ट्री के खिलाफ अनेक शिकायतें विभिन्न विभागों के पास भी गई है. इसी तरह की एक शिकायत नगर परिषद के पास भी आई थी, जिसके बाद शिकायत के आधार पर जांच की गई. इस मामले में बताया गया कि पर्यावरण के बचाव के संबंध में जो भी नियम होते हैं, उसकी पालना नहीं हो रही थी.
पढ़ें-श्रीगंगानगर में किसान, व्यापारी और मजदूर फिर उतरगें सडकों पर, केंद्र सरकार के अध्यादेशों से नाराजगी
रिहायसी एरिया से लगते मिनी मायापूरी में चल रही इस तेजाब बनाने की फैक्ट्री के खिलाफ पिछ्ले लंबे समय से आसपास के लोगों ने शिकायत की थी, जिसके बाद परिषद ने अब कारवाई करने का बीड़ा उठाया है. शिकायत में बताया गया था कि फैक्ट्री में तेयार किए जाने वाला तेजाब नालियों में डाला जा रहा था और चिमनी से निकलने वाला धुआं भी जहरीला था. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित असर पड रहा था.
वहीं, तेजाब फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गंध से भी लोग परेशान थे. परिषद ने शिकायत के आधार पर जांच की और इसके बाद एक नोटिस भी फैक्ट्री के संचालक को जारी किया था. इस नोटिस के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती देख फैक्ट्री को सीज करने की कार्रवाई की गई. परिषद टीम ने मौके से भारी सामान भी जब्त किया है. साथ ही फैक्ट्री के साथ अवैध रूप से संचालित की जा रही 6 दुकानों को भी नगर परिषद ने सीज किया है.