श्रीगंगानगर.देश की सीमाओं पर मजबूती से डटी बीएसएफ को दुश्मनो के दांत खट्टे करने के लिए जाना जाता है. लेकिन, बीएसएफ ने पिछ्ले कुछ सालों में सीमावर्ती एरिया के लोगों के साथ समाजिक कार्यों में शामिल होकर जिस प्रकार से अपनी भुमिका निभाई है उससे बीएसएफ की प्रतिष्ठा समाज में भी बढी है. सीमावर्ती एरिया में बीएसएफ लगातार सिविक एक्सन कार्यक्रम का संचालन करके जहां लोगों को सुविधाएं दे रही है वहीं, अब बेजुबान बीमार पशुओं के कल्याण के लिए भी अनूठी पहल की है.
बीएसएफ की 127वीं वाहिनी की ओर से सीमा के नजदीक 12 केएनडी गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बीएसएफ के कमांडेंट अमिताभ पवार और 12 केएनडी के सरपंच ने किया.
इस अवसर पर कमांडेंट अमिताभ पंवार ने बताया कि इस एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर में पशुओं की नि:शुल्क जांच और दवा वितरण की जाएगी. कमांडेंट ने बताया कि मानव सेवा के साथ-साथ पशु सेवा बहुत ही जरूरी है. क्योंकि पशु बोलते नहीं हैं. इसलिए उनकी बीमारियों का निदान अति आवश्यक है.