श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. जिला प्रशासन और चिकित्सा महकमा कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए ना केवल लोगों को जागरूक कर रहा है, बल्कि छोटी-छोटी सावधानियां भी लगातार रखते हुए उन पर काम कर रहा है.
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन ला रहा लोगों में जागरूकता जिला अस्पताल में मेडिकल से जुड़े सामान को लाने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. अस्पताल प्रशासन जब जिले से बाहर मेडिकल से जुड़े सामान की जरूरत होती है तो अस्पताल प्रशासन के अधिकारी ना केवल खुद मॉनिटरिंग करके समान मंगाते हैं, बल्कि जहां तक संभव हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दूसरे राज्य की सीमा पर जाकर सामान खुद लेकर आते हैं ताकि किसी प्रकार का संक्रमण ना फैले.
बता दें, कि पंजाब से आने वाली एक्स-रे फिल्म और लैब से जुड़ी सामग्री जो रूटीन में रक्त जांच में काम आती है उसकी जब जरूरत पड़ती है तब जिला अस्पताल प्रशासन पंजाब से सप्लाई लेता है. लेकिन इस प्रक्रिया के बीच सावधानी यह बरती जाती है, कि पंजाब से सामान देने के लिए आने वाली टीम को जिले में प्रवेश ना करवाकर पंजाब सीमा से ही डिलेवरी ली जाती है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि पंजाब से आने वाले लोगों से दूरी बनाए रखी जाए.
पढ़ेंःयूपी की बसें कम पड़ीं तो राजस्थान सरकार भी भेजेगी अपनी बसेंः कोटा प्रशासन
वहीं, संक्रमण पर रोक लगाई जा सके. पंजाब के साधुवाली बॉर्डर पर मेडिकल सामग्री लेने पहुंचे जिला अस्पताल की टीम के प्रशासनिक अधिकारी धीरज सेन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया, कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस और एक राज्य से दूसरे राज्य में कम से कम लोगों को आने पर रोक के चलते इस प्रकार का कदम उठाया गया है.