राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में 338 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1191 - श्रीगंगानगर कोरोना न्यूज

श्रीगंगानगर जिले में शुक्रवार को 338 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1191 पहुंच गया है. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने एवं आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है.

corona patient in Sriganganagar, corona in Sriganganagar
श्रीगंगानगर में 338 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Apr 24, 2021, 3:18 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में शुक्रवार को 338 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. जिले में शुक्रवार शाम तक 1191 कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वर्तमान स्थिति बेहद गंभीर है, इसलिए विशेष एहतियात बरतें. हम सब मिलकर ही इस माहामारी से निपट सकते हैं. जरूरी है कि हम राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना के साथ ही स्वयं के स्तर पर कुछ ठोस निर्णय लें एवं अनावश्यक बाहर न निकलें. मास्क अवश्य लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

इस बीच सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने आमजन से नियमित रूप से भाप लेने का संदेश भी दिया है. पॉजिटिव होने के बावजूद उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि वे पॉजिटिव हो या न हो नियमित रूप से भाप अवश्य लें. इसमें आपको कोई खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, घर में रखे बर्तन के जरिए भी भाप ले सकते हैं. चाहें तो किसी भी मेडिकल स्टोर से करीब 100 रुपए तक की भाप वाली मशीन ले सकते हैं. दिन में केवल दो बार पांच-पांच मिनट भाप ले सकते हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.

पढ़ें-जोधपुर में कोरोना काल का ब्लैक फ्राइडे, 24 घंटे में 36 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद काढ़ा भी एक सप्ताह तक दिन में एक बार ले सकते हैं, दूध में हल्दी मिलाकर पीना भी लाभकारी है. वहीं विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थों व फल आदि का नियमित सेवन करें. गर्म पानी भी नियमित रूप से पीएं. इन दिनों आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक आदि ठण्डे पदार्थों के सेवन से बचें.

जिले में 1191 एक्टिव केस

वहीं जिले में 338 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनके साथ ही एक्टिव की संख्या 1191 हो गई. जिले में अब तक एक लाख 17979 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 8453 पॉजिटिव आए. अब तक 7217 लोग रिकवर हो चुके हैं और 45 मौत हो चुकी है. शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 7.16, रिकवरी रेट 85.37, एक्टिव 14.08 एवं मृत्यु दर 0.53 रही.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही घर-घर सर्वे

विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित खण्ड स्तर पर नियमित रूप से टीमें सर्वे कर रही हैं. पॉजिटिव आने पर मरीज के आस-पास के क्षेत्र में सर्वे कार्य जारी है. वहीं विभागीय टीमें अब घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. इसके साथ ही वैक्सीन कार्य गति पर है और हर दिन वैक्सीनेशन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details