राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास जाली नोट के साथ पकड़ी पूरी गैंग, नकली नोटों की खेप बरामद

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक मंगलवार को पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने एक लाख 35 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

BSF action in Sriganganagar,  3 accused arrested with fake notes
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2020, 3:01 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 9:13 AM IST

श्रीगंगानगर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की टीम की ओर से नाकाबंदी के दौरान एक नकली नोट गिरोह का खुलासा किया गया. बीएसएफ टीम को मिली सूचना पर पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक लाख 35 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

3 आरोपी गिरफ्तार

साथ ही पुलिस ने मारुति कार से एक लाख 35 हजार रुपए के नकली नोट भी बरामद किए हैं. कार में सवार 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार बढ़ रही तस्करी और अन्य अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए बीएसएफ की ओर से नियमित अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें-भीलवाड़ा: नकबजनी और चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार

अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल बीकानेर सेक्टर के डीसीजी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घडसाना की सखी रोड पर नाकाबंदी करवा कर कार को रुकवाया गया तो कार की तलाशी में नकली करेंसी बरामद हुई. राठौड़ ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस के अभियान के दौरान इस कार्रवाई में कार और नकली करेंसी को जब्त किया गया है.

पकड़े गए आरोपियों में सतपाल सिंह निवासी रावला जिला श्रीगंगानगर, घडसाना के रंजीत सिंह निवासी 5 डीडी जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, सीमा सुरक्षा बल और अन्य जांच एजेंसियां पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस व बीएसएफ टीम की ओर से पकड़े गए कुल नकली नोट 2000 रुपए के 9 नकली नोट और 500 रुपए के 234 नोट सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. नोट प्रकरण के नोडल थाना पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगामी अनुसंधान किया जाएगा.

Last Updated : Nov 11, 2020, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details