सीकर.जिले में सोमवार कोपेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कलेक्ट्रेट के सामने दिए गए जिला कांग्रेस कमेटी के धरने के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही कई स्थानीय और वरिष्ठ नेता शामिल हुए, लेकिन कुछ बड़े नेता नदारद भी रहे.
पढ़ें:COVID-19 Update: राजस्थान में Corona के 121 नए केस, कुल आंकड़ा 17,392...अब तक 402 की मौत
इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं और केंद्र सरकार इन कीमतों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. उन्होंने कहा कि जब यूपीए सरकार थी, तब पेट्रोल और डीजल पर 3-4 रुपये उत्पाद शुल्क लिया जाता था. लेकिन अब उत्पाद शुल्क 35-40 रुपये तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से तेल की कीमतें आसमान छू रही है और केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज चीन के साथ ही देश की सभी सीमाओं पर तनाव है, हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं. लेकिन, केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है.