राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: डोटासरा ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण, कहा- विकास में नहीं आने दी जाएगी कमी - गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा क्षेत्र

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों की परियोजना का लोकार्पण किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी.

inaugurated the development work in sikar, pcc president dotasara
पीसीसी अध्यक्ष डोटासारा ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

By

Published : Dec 15, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:42 PM IST

सीकर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों की परियोजना का लोकार्पण किया है. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह डोटासरा ने जिले के लक्ष्मणगढ़ में 13.59 करोड़ की लागत से बनने जा रहे नेचर पार्क अवलोकन किया और कहा कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे.

इस दौरान उन्होंने एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बने कचरा निस्तारण प्लांट का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने जवाहर लाल नेहरू खेल स्टेडियम की दर्शक दीर्घा, रनिंग ट्रैक एवं बास्केटबाल ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ राजस्थान में प्रथम स्थान पर है. शिक्षा के साथ-साथ लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का लोकार्पण किया गया है.

यह भी पढ़ें-दर्दनाक: श्रीगंगानगर में कबाड़ में आग लगने से घर में जिंदा जले दंपती

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने का मौका मिलेगा. साथ ही क्षेत्र में बनने जा रहा नेचर पार्क संपूर्ण राजस्थान में सबसे सुंदर एवं आधुनिक पार्क होगा, जिससे स्थानीय लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पार्क में सीमेंटेड वॉकिंग ट्रैक, वॉच टॉवर एवं योगा करने वाले लोगों के लिए पार्क में अलग से गार्डन का निर्माण करवाया जाएगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details