सीकर:सीकर में छात्र संगठन एनएसयूआई ने आक्रोश रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी की परीक्षा कराने के निर्णय को निरस्त किया जाए.
एलएलबी परीक्षा कार्यक्रम जारी करने पर विरोध छात्रसंघ अध्यक्ष से राकेश गढ़वाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों में केवल फाइनल इयर के विद्यार्थियों की परीक्षा करवाई जा रही है. प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं और उन्हें प्रमोट कर दिया गया है. जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:नो स्कूल नो फीस : देर रात अभिभावकों ने किया पूर्व शिक्षा मंत्री के निवास स्थान का घेराव
उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं निरस्त करने का फैसला लिया था. इस वजह से छात्र तैयारी नहीं कर पाए और अब अचानक से विश्वविद्यालय ने इनकी परीक्षा करवाने का फैसला किया है. जबकि छात्रों को कम से कम 15 दिन पहले सूचना देनी होती है. इनकी मांग है कि प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को निरस्त कर छात्रों को प्रमोट किया जाए.
NEET EXAM 2020: एक्सपर्ट ने जारी किए NEET पेपर के एनालिसिस
कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2020 एक पारी में संपन्न हो गई. पेन-पेपर मोड पर हुई इस परीक्षा में कोविड-19 को देखते हुए सावधानियां बरती गई. ऐसे में कोटा के एक एक्सपर्ट ने पूरे पेपर का एनालिसिस जारी किया है.