राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारतीय जनता पार्टी कहीं दिखाई नहीं दे रही....वसुंधरा राजे तो बिल्कुल भी नहीं : गोविन्द सिंह डोटासरा

शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा सीकर के दो दिवासीय दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों शिरकत की. साथ ही आईआईटी में चयनित छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहीं दिखाई नहीं दे रही है.

सीकर की खबर,  Sikar news
शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पहुंचे सीकर

By

Published : Dec 28, 2019, 8:30 PM IST

सीकर. शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा दो दिवासीय दौरे के लिए सीकर पहुंचे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शानिवार को वह पिपराली रोड स्थित निजी कोचिंग में आयोजित कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थियों को संबोधित किया. साथ ही आईआईटी में सलेक्ट हुए छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया.

शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पहुंचे सीकर

इसके बाद पूनिया बास में फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता और उपजिवेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया.वहीं रविवार को लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस की ओर एक साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे.

डोटासरा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि एक सरकारी शिक्षक के बेटे को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा राज्य मंत्री बनाया है, आज हम शिक्षा के लेहाज से राजस्थान पूरे भारत में दूसरे नंबर पर हैं. सरकार की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और भी प्रयास कर रही हैं. जिससे असहाय बच्चों को शिक्षा मिल सके.

पढे़ंःसीकर: फतेहपुर क्षेत्र में -4 डिग्री पर पहुंचा पारा

वहीं पंचायत चुनाव पर डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहीं दिखाई नहीं दे रही है और वसुंधरा तो बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रही है. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में भी वसुंधरा राजे कहीं दिखाई नहीं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस हर जगह अपना प्रचम फहराएगी. कॉग्रेंस ने जो विकास के कार्य किए उनके आधार पर जनता कांग्रेस के साथ हैं. साथ ही कहा कि भाजपा देश को बाट करके राज करना चाहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details