सीकर. लक्ष्मणगढ़ के बलारां थाना इलाके रहनावा गांव में शहीद दयाचंद जाखड़ की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. मूर्ति खंडित करने की घटना पर शहीद के परिजनों और ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है. साथ ही सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया.
ग्रामीणों और शहीद के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक रहनावा गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शहीद दयाचंद जाखड़ की मूर्ति लगी थी. प्रतिमा खंडित होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शहीद की प्रतिमा खंडित एसआई बाबूलाल मीणा ने बताया कि इस मामले में घटना स्थल के आस-पास और स्कूल में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि मूर्ति को जब खण्डित किया गया तब तेज आवाज आई थी. लोगों के मुताबिक उन्होंने महावीर प्रसाद और दलेल सिंह को वहां से बाहर निकलते देखा था. महावीर प्रसाद मानसिक तौर पर बीमार है.
सचिन पायलट ने ट्वीट कर जताया दुख पढ़ें- ब्लाइंड मर्डर सुलझा : गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़, युवक का अपहरण, निर्मम हत्या...पुलिस ने 3500 KM तक आरोपियों का पीछा कर आंध्रप्रदेश से दबोचा
पुलिस के मुताबिक दोनों प्रतिमा खंडित करने में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल दलेल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.