राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवक की हत्या कर शव को खेत में गाड़ा और उस पर कर दी मूली की खेती...अब कोर्ट ने सुनाई मामा-भांजी को सजा

सीकर में एक युवक की हत्या कर उसका शव खेत में छुपाने के मामले में कोर्ट ने मामा को आजीवन कारावास और भांजी को उसका साथ देने के जुर्म में 4 साल की सजा सुनाई है.

birbal murder case sikar, sikar news, sikar latest crime news, सीकर न्यूज, सीकर बीरबल हत्या मामला
birbal murder case sikar, sikar news, sikar latest crime news, सीकर न्यूज, सीकर बीरबल हत्या मामला

By

Published : Nov 28, 2019, 12:04 AM IST

सीकर. जिले में एक युवक की हत्या कर उसका शव छुपाने के जुर्म में मामा और भांजी को कोर्ट ने सजा सुनाई गई है. जिसके तहत मामा रामकुमार को आजीवन कारावास व 10 हजार का जुर्माना और भांजी बबली को 4 साल की सजा व 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

बीरबल हत्या मामले में मामा-भांजी को सजा

अपर जिला और सेशन न्यायाधीश क्रमांक संख्या 4 न्यायाधीश सुरेंद्र पुरोहित ने सजा सुनाई. मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक मोहम्मद आरिफ कारीगर ने की. मृतक बीरबल राम नायक निवासी मुंडी गांव तहसील जायल जिला नागौर की हत्या आरोपी रामकुमार ने कर दी थी.

यह भी पढे़ं- पति, पत्नी और वोः प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, मौत को दिया एक्सिडेंट का रूप

गौरतलब है कि आरोपी राम कुमार को युवक का अपनी भांजी बबली के साथ अवैध संबंध का शक था. इसी शक के चलते रामकुमार ने 2018 में बीरबल की गला दबाकर कर हत्या कर दी थी. फिर शव को खेत में गाड़ दिया और उसके ऊपर मूली उगा दी थी. इस वारदात में भांजी बबली ने भी साक्ष्य छुपाने में अपने मामा का साथ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details