राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां - musical ceremony organized in Sikar

सीकर के प्रिंस एजुकेशन हब में संगीत सन्ध्या और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश के तमाम प्रसिद्ध कवि मौजूद रहे. इसके अलाव प्रिंस एजुहब के निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा और चैयरमैन डा.पीयूष सुण्डा ने कवियों और अतिथियों का स्वागत किया. हरिओम पंवार ने देश भक्ति से ओत-प्रोत वीर रस की कविताओं से माहौल को देश भक्तिमय बना दिया.

सीकर की खबर, कवि सम्मेलन, Prince Education Hub

By

Published : Sep 20, 2019, 10:42 AM IST

सीकर.प्रिंस एजुकेशन हब में संगीत सन्ध्या और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें देश के प्रशिद्ध वीर रस के राष्ट्रीय कवि डॉ. हरिओम पवार- मेरठ, हास्य रस के कवि हरीश हिंदुस्तानी- नवलगढ़, श्रृंगार रस की कवियत्री गौरी मिश्रा- नैनीताल और राष्ट्रीय भजन सम्राट प्रकाश माली- बालोतरा ने शिरकत की और कविता पाठ के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया.

प्रिंस एजुकेशन हब में आयोजित कवि सम्मेलन में कई बड़े कवि रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व यूआईटी चेयरमेन हरिराम रणवा, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी सहित हजारों बच्चे और लोग उपस्थित रहे. प्रिंस एजुहब के निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा एवं चैयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा ने कवियों और अतिथियों का स्वागत किया.

पढ़ें:जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बड़ी खबर... शेरनी 'सुजैन' की मौत

हरिओम पंवार ने देशभक्ति से ओत- प्रोत वीर रस की कवितायों से माहौल को देश भक्तिमय बना दिया. नैनिताल से शृंगार रस की कवियत्री गौरी मिश्रा और हास्य रस के जाने-माने कवि हरीश हिन्दुस्तानी ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. राष्ट्रवादी भजन सम्राट प्रकाश माली द्वारा देशभक्ति एवं फिल्मी गीतों से सरोबार संगीत भजन की प्रस्तुतियां भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details