सीकर.प्रदेश में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है. चुनाव में विकास के दावे भी खुलकर किए जा रहे हैं. इन दावों में कितनी हकीकत है, यह किसी से छुपी नहीं है. हर प्रत्याशी अपने-अपने कामों को जनता के सामने लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. लेकिन सीकर जिले में एक ऐसी महिला सरपंच भी हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में गांव की सूरत ही बदल डाली.
यह महिला सरपंच आईएएस की बेटी हैं और आईपीएस की पत्नी. अपने 5 साल के कार्यकाल में इन्होंने गांव का विकास करवाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. अब ये एक बार फिर से मैदान में हैं. ये हैं सीकर जिले के बेसवा गांव की रहने वाली सरपंच जरीना खान.
सीकर जिले का बेसवा गांव...
वैसे तो यह गांव काफी विकसित है और यहां संपन्न परिवारों की भी कोई कमी नहीं है. पिछले कुछ सालों में खाड़ी देशों से सबसे ज्यादा पैसा इसी गांव में आया है. लेकिन 5 साल पहले गांव के लोगों ने जरीना खान को सरपंच बनने का मौका दिया. जरीना खान के पिता भी आईएएस अधिकारी रहे हैं. जरीना की ज्यादातर पढ़ाई विदेश में हुई है. उनके पति अरशद अली आईपीएस हैं. जरीना विदेश में बैंक में लाखों रुपए की नौकरी छोड़कर गांव की पंचायती में आईं.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल: 90 लाख के केमिकल के अवैध कारोबार का खुलासा, टैंकरों से केमिकल चोरी कर भर देते थे पानी