खंडेला (सीकर).खंडेला थाने में विवाहित महिला ने युवक पर घर में घुसकर ज्यादती करने का मामला दर्ज करवाया है. विवाहित महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर में बच्चों के साथ अकेली थी और पति बाहर मजदूरी करता है. गांव के ही एक युवक ने बीते 7 फरवरी को रात को घर में आ गया.
महिला ने बताया कि वह कमरे में अपने बच्चों के साथ सो रही थी. युवक उससे साथ ज्यादती करने लगा. जब शोर किया तो युवक ने तौलिए से मुंह दबा दिया. बच्चे भी उठ गए थे और शोर करने लगे. शोर सुनकर पास में बाड़े में रह रहे ससुर और उसके देवर भी आ गए. उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी उन्हें धक्का देकर भाग गया.