राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: खंडेला में विवाहित महिला से ज्यादती, मामला दर्ज - Khandela News

सीकर के खंडेला में एक महिला के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है. महिला के मुताबिक, एक युवक जो उसके घर में घुसा और महिला के साथ ज्यादती करने लगा. फिलहाल, शोर होते ही युवक वहां से फरार हो गया.

ज्यादती का मामला  महिला से दुष्कर्म  क्राइम इन सीकर  Crime in Sikar  Woman raped  Case of excess  Misdeed  Sikar News
खंडेला में विवाहित महिला से ज्यादती

By

Published : Feb 17, 2021, 10:14 AM IST

खंडेला (सीकर).खंडेला थाने में विवाहित महिला ने युवक पर घर में घुसकर ज्यादती करने का मामला दर्ज करवाया है. विवाहित महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर में बच्चों के साथ अकेली थी और पति बाहर मजदूरी करता है. गांव के ही एक युवक ने बीते 7 फरवरी को रात को घर में आ गया.

महिला ने बताया कि वह कमरे में अपने बच्चों के साथ सो रही थी. युवक उससे साथ ज्यादती करने लगा. जब शोर किया तो युवक ने तौलिए से मुंह दबा दिया. बच्चे भी उठ गए थे और शोर करने लगे. शोर सुनकर पास में बाड़े में रह रहे ससुर और उसके देवर भी आ गए. उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी उन्हें धक्का देकर भाग गया.

यह भी पढ़ें:चूरू में 14 वर्षीय लड़की से गाड़ी में गैंगरेप, एक निरुद्ध-एक गिरफ्तार

इस दौरान ससुर को चोट आईं और देवर का पैर फैक्चर हो गया. पति को घर आने के बाद महिला ने मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. कुछ समय पूर्व में भी थाने में ग्रामीण क्षेत्र की महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details