सीकर.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को जिले में अचानक से स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने तीन स्कूलों का निरीक्षण किया. जिनमें से एक में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं शेष दो स्कूलों में जहां एक की व्यवस्था और पढ़ाई देख कर वे खुश हुए, तो वहीं दूसरे स्कूल की अव्यवस्थाओं को देखकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.
जानकारी के मुताबिक डोटासरा शनिवार को सबसे पहले सीकर के कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे. यहां पर वार्षिक उत्सव का प्रोग्राम चल रहा था, इसलिए शिक्षा मंत्री यहां पर ज्यादा देर नहीं रुके. इसके बाद यहां से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेतरवालों की ढाणी में पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों की से सवाल-जवाब भी किए और स्कूल की व्यवस्थाएं देखी.