राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री का औचक निरीक्षणः एक स्कूल की व्यवस्था देख हुए अभिभूत, तो दूसरे को लगाई फटकार - गोविंद सिंह डोटासरा

सीकर में शनिवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अचानक से स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने जिले के तीन स्कूलों का निरिक्षण किया. इस दौरान किसी स्कूल की दुरूस्त व्यवस्थाओं से डोटासरा खुश नजर आए, तो किसी की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए, स्टाफ पर कार्रवाई करने की बात कही.

स्कूलों का औचक निरीक्षण, surprise inspection of schools
शिक्षा मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 22, 2020, 3:27 PM IST

सीकर.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को जिले में अचानक से स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने तीन स्कूलों का निरीक्षण किया. जिनमें से एक में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं शेष दो स्कूलों में जहां एक की व्यवस्था और पढ़ाई देख कर वे खुश हुए, तो वहीं दूसरे स्कूल की अव्यवस्थाओं को देखकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

सीकर में स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री

जानकारी के मुताबिक डोटासरा शनिवार को सबसे पहले सीकर के कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे. यहां पर वार्षिक उत्सव का प्रोग्राम चल रहा था, इसलिए शिक्षा मंत्री यहां पर ज्यादा देर नहीं रुके. इसके बाद यहां से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेतरवालों की ढाणी में पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों की से सवाल-जवाब भी किए और स्कूल की व्यवस्थाएं देखी.

पढ़ें:पॉक्सो कोर्ट का अहम फैसला, चूरू की मासूम से दुष्कर्म मामले में अब 16 मार्च से रोजाना होगी सुनवाई

इस स्कूल की व्यवस्थाएं देखकर शिक्षा मंत्री अभिभूत हुए और उन्होंने स्कूल के स्टाफ की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं को देखते हुए यहां पर खेल मैदान के लिए 50 हजार रुपए देने की और एक कमरा बनवाने की घोषणा की. इसके बाद शिक्षा मंत्री मनसा वाली ढाणी की स्कूल में भी पहुंचे. इस स्कूल में न तो बच्चे मिले और न ही अध्यापक. इस पर शिक्षा मंत्री ने फटकार लगाई और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details