राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर जिला परिषद में घमासान: जिला प्रमुख ने बैठक बुलाई तो सीईओ ने जबाब दिया मेरे पास तो अतिरिक्त चार्ज - सीकर जिला परिषद खबर

सीकर जिला परिषद में होने वाली प्रशासन और स्थापना समिति की बैठक को लेकर घमासान हो गया. इस बैठक को लेकर सीईओ ने जिला प्रमुख के पत्र का जबाब दे दिया. कि मेरे पास तो अतिरिक्त चार्ज है. नया अधिकारी ज्वाइन कर लेगा तब मीटिंग बुलाना.

sikar news, sikar district council meeting, district council sikar news, सीकर न्यूज, सीकर जिला परिषद की बैठक

By

Published : Sep 20, 2019, 3:13 PM IST

सीकर.जिला परिषद में होने वाली प्रशासन और स्थापना समिति की बैठक को लेकर घमासान हो गया. इस बात को तुरंत ही जिला प्रमुख ने गंभीरता से लिया और पंचायती राज विभाग और कलेक्टर को मेल कर दिया. इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत ही सीईओ बैठक के लिए पहुंच गए. लेकिन उसके बाद सदस्यों ने बैठक से इंकार कर दिया.

सीकर जिला परिषद में घमासान

जानकारी के मुताबिक सीकर जिला परिषद की स्थापना और प्रशासन समिति की बैठक शुक्रवार को 11:00 बजे होनी थी. इसको लेकर 13 सितंबर को नोटिस जारी हुआ था. यह नोटिस सीईओ सोहनराम चौधरी के आदेश से ही जारी हुआ था. लेकिन शुक्रवार को सीईओ सोहन राम चौधरी मीटिंग में नहीं आए और उन्होंने एक नोटिस भेजा कि उनके पास तो अतिरिक्त चार्ज है. इसलिए जो नया अधिकारी ज्वाइन करेगा. उसके बाद मीटिंग होगी.

पढे़ं- अजमेर में शिक्षा अधिकारियों का दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन

सीईओ के इस तरह के व्यवहार को जिला प्रमुख ने गंभीरता से लिया. उन्होंने तुरंत ही जिला कलेक्टर और पंचायत राज विभाग को पत्र लिख दिया. साथ में इसका ईमेल भी करवा दिया. बैठक के लिए जिला परिषद के सदस्य भी पहुंचे हुए थे. जैसे ही जिला प्रमुख के ईमेल की जानकारी सीईओ को मिली तो. तुरंत दौड़कर बैठक के लिए पहुंचे. लेकिन इसके बाद सदस्यों ने बैठक करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details