सीकर.जिला परिषद में होने वाली प्रशासन और स्थापना समिति की बैठक को लेकर घमासान हो गया. इस बात को तुरंत ही जिला प्रमुख ने गंभीरता से लिया और पंचायती राज विभाग और कलेक्टर को मेल कर दिया. इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत ही सीईओ बैठक के लिए पहुंच गए. लेकिन उसके बाद सदस्यों ने बैठक से इंकार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक सीकर जिला परिषद की स्थापना और प्रशासन समिति की बैठक शुक्रवार को 11:00 बजे होनी थी. इसको लेकर 13 सितंबर को नोटिस जारी हुआ था. यह नोटिस सीईओ सोहनराम चौधरी के आदेश से ही जारी हुआ था. लेकिन शुक्रवार को सीईओ सोहन राम चौधरी मीटिंग में नहीं आए और उन्होंने एक नोटिस भेजा कि उनके पास तो अतिरिक्त चार्ज है. इसलिए जो नया अधिकारी ज्वाइन करेगा. उसके बाद मीटिंग होगी.