सीकर.सुमेधानंद सरस्वती को देने में टिकट में सबसे बडी़ भूमिका संघ की है. हालांकि सीकर से 15 लोग टिकट मांग रहे थे लेकिन उनमें से भी पार्टी को कोई ऐसा दावेदार नजर नहीं आया जो सीट जीत सके. इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि सीकर जिले में विधानसभा चुनाव में भाजपा का एक भी विधायक नहीं जीता था. हालांकि सीकर लोकसभा में जयपुर की चोमूं विधानसभा सीट आती है और वहां से भाजपा के विधायक भी हैं.
आचार संहिता के बाद भाजपा में सीकर संसदीय क्षेत्र को लेकर 3 बैठकों में रायशुमारी हुई. पार्टी से पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम रणवा, पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा और पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित 15 दावेदारों ने टिकट की मांग की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी भी यह मान रही थी कि सीकर सीट निकालना काफी मुश्किल होगा. आखिर में संघ का दावा मजबूत हुआ और सुमेधानंद को टिकट दिया गया.