सीकर. जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद भी चाइनीज मांझा का उपयोग नहीं रुक रहा है. कई बार कलेक्टर अधिकारियों को बैठक लेकर निर्देश दे चुके हैं. इसके बाद भी इस मांझा से लगातार हादसे हो रहे हैं. रविवार शाम शहर के रामलीला मैदान इलाके में एक बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी गर्दन कट गई. बाइक पर पीछे बैठा उसका भांजा भी घायल हो गया.
पढे़ं: जयपुर: कोटपूतली में स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने की जनसुनवाई
जानकारी के मुताबिक रानी सती इलाके में रहने वाला फिरोज पुत्र यूसुफ बाइक से अपने घर जा रहा था. उनके पीछे उसका रिश्ते में भांजा लगने वाला आरिफ बैठा था.रामलीला मैदान के पास अचानक फिरोज के गले में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उसने हाथ से हटाने की कोशिश की तो हाथ की उंगली कट गई और गले में भी गहरी चोट लग गई, इस वजह से उसकी बाइक गिर गई, जिससे पैर में फैक्चर हो गया और पीछे बैठे आरिफ के नाक पर चोट लगी. दोनों को एसके अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है.
पढे़ं:चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी से भरे 4 ट्रेलर और एक डंपर जब्त
प्रशासन ने सिर्फ 2 दिन की कार्रवाई
सीकर में जिला कलेक्टर है अविचल चतुर्वेदी ने 7 दिन पहले सभी अधिकारियों की बैठक लेकर चाइनीज मांझा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद कई जगह पुलिस ने कार्रवाई भी की. लेकिन, 2 दिन बाद फिर पुलिस ने कार्रवाई करना बंद कर दिया और चाइनीज मांझा गडले से बिकने लगा है.