राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला, कैमरे में कैद हुआ मामला - क्राइम न्यूज़

सीकर के नेछवा थाना इलाके के बोची गांव में जमीन विवाद के दौरान पति पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सामने आए वीडियो में तीन लोग कुल्हाड़ी लेकर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पति-पत्नी पर हमला, sikar crime news
सीकर में पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला

By

Published : Feb 24, 2021, 12:32 PM IST

सीकर.जिले के नेछवा थाना इलाके के बोची गांव में जमीन विवाद के दौरान खेजड़ी काटने को लेकर पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है. ये पूरी मामला कैमरे में कैद हो गया है. मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें:भरतपुर: महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सालासर के रहने वाले शंकर लाल और उसकी पत्नी गांव में खेत को संभालने गए थे. इनका भागीरथ सिंह, श्रवण सिंह और लछू सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मंगलवार को जब ये लोग खेत में पहुंचे तो वहां पर तीन लोग पहले से खेजड़ी के पेड़ काट रहे थे. पेड़ काटने को लेकर इनके बीच में विवाद हो गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसी दौरान इन तीनों ने पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए.

सीकर में पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला

पढ़ें:जयपुर: बुजुर्ग को अर्धनग्न कर मारपीट करने के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार

शंकरलाल और उसकी पत्नी ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. इस मामले में सामने आए वीडियो में तीन लोग कुल्हाड़ी लेकर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. शंकरलाल ने पुलिस को जो रिपोर्ट दी है, उसमें भी बताया गया है कि उन्होंने कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details