सीकर.जिले के खाटूश्यामजी इलाके के गोरधनपुरा गांव में बुधवार रात को बारात में आए लोगों ने आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग (Firing in Barat at Khatushyamji) कर दी. इस दौरान बदमाशों ने एक युवक का अपहरण भी कर लिया और उसके पैर तोड़ कर भदाला की ढाणी में सड़क किनारे पटक गए. अचानक हुई घटना के बाद शादी में एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वहीं, जिस युवक के साथ मारपीट हुई वह गाड़ी में सवार होकर घोड़ी पर बैठे दूल्हे के पीछे चल रहा था. हालांकि पुलिस अभी फायरिंग जैसी घटना से इनकार कर रही है.
जानकारी के अनुसार गोरधनपुरा निवासी दानाराम वर्मा की बेटी की शादी थी और रेवासा से बारात आई थी. बारात में निमेड़ा निवासी रोशन लाल भी आया हुआ था और गाड़ी में सवार होकर दूल्हे की घोड़ी के पीछे पीछे ही चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने रोशन लाल की कार पर फायरिंग शुरू कर दी. बाद में आरोपियों ने रोशनलाल को कार से बाहर निकाल लिया और अपनी गाड़ी में डाल कर ले गए.
आरोपियों ने रोशनलाल के साथ रास्ते में मारपीट की और उसके दोनों पैर तोड़ने के बाद उसे भदाला की ढाणी बस स्टैंड पर सड़क किनारे पटक गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल रोशनलाल को पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीकर रेफर किया गया.