सीकर. किसान आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले के सभी टोल बूथ 6 फरवरी के बाद से बंद है. इन टोल बूथों पर शुक्रवार को किसानों से वार्ता करने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी सीकर जिले के टोल बूथों पर पहुंचे. यह सभी विधायक सुजानगढ़ जा रहे थे. इस दौरान सीकर के टोल बूथों पर किसानों से वार्ता की.
इन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी आंदोलन में पूरी तरह से उनके साथ है और जब तक तीनों कानून वापस नहीं होंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने किसानों को कहा कि टोल बूथों को जब तक कानून वापस नहीं होते तब तक बंद रखना है.
पढ़ें-प्रदेश में अब हाईकोर बंदियों की खैर नहीं, बेड़े में शामिल होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पहले दिन से किसान आंदोलन का समर्थन किया और एनडीए से गठबंधन तोड़ा. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर किसान आंदोलन का असर देखने को मिलेगा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चारों जगह चुनाव लड़ रही है.