राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आने वाली पुलिस भर्ती में 2 फीसदी वैकेंसी स्पोर्ट्स कोटे से होगी: एडीजी

सीकर जिले के पुलिस लाइन में राजस्थान पुलिस की अंतर रेंज राज्यस्तरीय वॉलीबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. समापन समारोह में एडीजी ने कहा कि आने वाले समय में भर्तियों में 2 फीसदी कोटा खेल का होगा.

अंतर रेंज राज्यस्तरीय प्रतियोगिता, Inter Range State Level Competition

By

Published : Sep 27, 2019, 7:53 PM IST

सीकर. जिले के पुलिस लाइन में राजस्थान पुलिस की अंतर रेंज राज्यस्तरीय वॉलीबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. समापन समारोह में पुलिस के एडीजी बीएल मेहरड़ा मुख्य अतिथि थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाली पुलिस की जो भी भर्तियां होंगी उनमें से 2 फीसदी भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे से होंगी, जिससे कि पुलिस में अच्छे खिलाड़ी आ सके.

अंतर रेंज राज्यस्तरीय वॉलीबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन

बता दें कि 3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी रेंज की टीमों ने भाग लिया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में जयपुर कमिश्नरेट और महिला वर्ग में आर ए सी जयपुर की टीम विजेता रही. इसके अलावा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जोधपुर कमिश्नरेट की पुरुष टीम और अजमेर रेंज की महिला टीम विजेता रही.

पढ़ें- भरतपुर : पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, मंगेतर ही निकला भाई का हत्यारा

समापन समारोह में एडीजी बीएल मेहरड़ा के अलावा जयपुर रेंज आईजी एस सेनगाथिर, सीकर एसपी गगनदीप सिंगला, झुंझुनू एसपी गौरव यादव और दोसा एसपी प्रह्लाद सिंह कृष्णय्या बतौर अतिथि मौजूद रहे. इस मौके पर एडीजी मेहरडा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में पुलिस ने पॉलिसी बदली और खिलाड़ियों को अच्छे प्रमोशन दिए तो आज हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में भर्तियों में 2 फीसदी कोटा खेल का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details