नागौर. जिला परिषद के और नागौर एवं मेड़ता पंचायत समिति के एक-एक वार्ड में होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी की गई. जिला परिषद के वार्ड 22 में कांग्रेस की चूनकी देवी का एकमात्र आवेदन आया है. जबकि, नागौर पंचायत समिति के वार्ड 34 के लिए भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी सहित चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
जिला परिषद और पंचायत समिति के उपचुनाव, वार्ड 22 में आया कांग्रेस की चूनकी देवी का एकमात्र आवेदन - Nagaur
नागौर जिला परिषद के वार्ड 22 में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस की चूनकी देवी का एकमात्र आवेदन आया है. अब गुरुवार को होने वाली जांच में उनका आवेदन सही पाया जाता है और शुक्रवार को वे नाम वापस नहीं लेती हैं तो उनका निर्विरोध जीतना तय है.
मेड़ता पंचायत समिति के वार्ड 5 के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन आए हैं. गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और शुक्रवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे. यदि चूनकी देवी का नामांकन सही पाया जाता है और वह शुक्रवार को नाम वापस नहीं लेती है, तो उनका निर्विरोध जीतना तय है.
जानकारी के अनुसार नागौर पंचायत समिति के वार्ड 34 में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में राधा देवी, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में एकता ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि, गंगा देवी और उमा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. इधर, मेड़ता पंचायत समिति के वार्ड 5 में भी उपचुनाव होना है. वहां भाजपा की राजू देवी और कांग्रेस की संतोष देवी ने नामांकन दाखिल किया है. निर्वाचन विभाग के कार्यक्रम के अनुसार जहां जरूरत होगी वहां 30 जून को मतदान करवाया जाएगा.