नागौर.जिले के मूंडवा कस्बे में एक सीमेंट कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट में मजदूरी करने वाले युवक ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. मृतक ने अपने कमरे पर उसने पंखे पर फंदा बनाया और उससे झूल गया. वहीं, पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते युवक द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी सामने आ रही है.
उत्तर प्रदेश के युवक ने की खुदकुशी जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बड़सारा खुर्द गांव का निवासी युवक दीपक मूंडवा में एक सीमेंट कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट में मजदूरी करता था. दिन में उसने अपने कमरे में पंखे पर फंदा लगाया और उस पर लटककर खुदकुशी कर ली.
पढ़ें-नागौर: मेड़ता की 41 और डीडवाना की 35 ग्राम पंचायतों में कल भरे जाएंगे नामांकन, मतदान दल रवाना
इस घटना की जानकारी युवक के कमरे के आसपास रहने वाले मजदूरों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मूंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को फंदे से उतारकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि दीपक के शव को मूंडवा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इस घटना के बारे में उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी और शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. बहरहाल, सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.