नागौर.जिले के धारणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ के समय पर विद्यालय नहीं (Villagers locked the gate of government school) पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल गेट पर तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि विद्यालय से प्रधानाचार्य का भी तबादला कर दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.
नाराज ग्रामीणों ने सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए 2 घंटे से अधिक (Villagers demonstrated) समय तक स्कूल गेट पर तालाबंदी की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लम्बे समय से विद्यालय स्टाफ समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहा है. इसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई सालों से विद्यालय का परिणाम काफी अच्छा रहा है. इसके बाद भी विद्यालय की प्रधानाचार्य का तबादला अन्य स्थान पर कर दिया गया. ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को दोबारा स्कूल में लगाने की मांग करते हुए विरोध जताया. करीब 2 घण्टे बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर मामले को शांत कराया. साथ ही विद्यालय का ताला खोलकर पढ़ाई सुचारू कराई. इससे पहले तालाबंदी के दौरान ग्रामीण और बच्चे स्कूल के बाहर एकत्रित रहे. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजाधर प्रसाद शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों में आपसी गुट बाजी के चलते समस्या आ रही है. इसका जल्द समाधन किया जाएगा.