मकराना (नागौर).जिले की मकराना नगर परिषद क्षेत्र में आवारा पशुओं के बढ़ते आंतक से परेशान सदर बाजार व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नगर परिषद सभापति से मुलाकात की.
मकराना में आवारा पशुओं की समस्या का होगा समाधान जहां, सदर बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भोमसिंह चौहान के नेतृत्व में व्यापारियों के शिष्ठमण्डल ने सभापति को बताया कि शहर में आवारा पशुओं के बढ़ते आतंक की वजह से बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों को अनेक प्रकार की दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है. आवारा पशु यहां पर खरीददारी के लिए आने वालों पर हमला कर घायल कर चुके है.
पढ़ेंःभरतपुरः जिला परिषद की आखिरी बैठक में सड़क-बिजली और आवारा पशुओं का गरमाया मुद्दा
बता दें कि इन आवारा पशुओं का लागातार यहां पर आतंक बढ रहा और लोगों पर लगातार हमले हो रहे है. इस समस्या के बारे में पहले भी कई बार नगर परिषद प्रशासन का अवगत करवाया गया किन्तु आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका. बता दें कि व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद सभापति श्रीमती भाटी ने नगर परिषद के सफाई निरीक्षक देवेन्द्रसिंह राठौड़ को मौके पर बुलाते हुए शिष्ठमण्डल में शामिल व्यापारियों के समक्ष आवारा पशुओं की समस्या के समाधान को लेकर निर्देश दिए.
पढ़ेंःपाली: नगर परिषद सभापति की 100 दिवसीय कार्ययोजना, समस्याएं दूर करने का दिया भरोसा
कचरा फैलाने वालों पर लगाया जाएगा जुर्माना
वहीं शहर की साफ सफाई की चिंता करते हुए सभापति एक्शन में नजर आई. सभापति ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि यदि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के अंदर कचरा पात्र नहीं रखता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सडक़ पर कचरा फेंकने और गंदगी फैलाने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोई भी व्यक्ति यदि सडक़ पर कचरा फेकता है या गंदगी फैलाता है तो उसकी शिकायत नगर परिषद कार्यालय में करें, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.