नागौर. जिले में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए कलेक्टर ने गांव की स्कूलों में ही आइसोलेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत नागौर जिले के गांवों में बाहर से आने वाले लोगों को स्कूलों में रखा जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा बढ़े नहीं, लेकिन कुछ लोग अपने आपको आइसोलेट करने से बच रहे हैं और पुलिस और प्रशासन को धमकी भी दे रहे हैं.
होम आइसोलेट करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी सख्ती ऐसा ही मामला सोमवार को जिले के दौलतपुरा गांव में सामने आया. जब अहमदाबाद से आए एक व्यक्ति ने अपने आप को आइसोलेट करने से मना कर दिया और पुलिस और अन्य कर्मचारियों को भी धमकियां देकर भगा दिया.
पढ़ें-लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
महामारी की गंभीरता और संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस बाद में जाब्ते के साथ दौलतपुरा पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को हल्का बल प्रयोग करके घर से उठाकर स्क्रीनिंग के लिए लाया गया. इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति के तीन बेटों ने भी राजकार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस ने उसके दो बेटों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक लड़का छत से कूद कर भागने में सफल हो गया.
पढ़ें- राजस्थानी प्रवासियों को फिर प्रदेश में लाने के लिए सरकार ने शुरू किया रेस्क्यू
डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर पीएल जाट का कहना है कि जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा देखते हुए स्कूलों में रखा जा रहा है. जहां चिकित्सा विभाग के कर्मचारी और पुलिस के जवान उन पर निगरानी रखेंगे.