नागौर.मुंडवा थाना एरिया के बलाया ग्राम पंचायत से एक बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल, यहां पर एक व्यक्ति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे हौद में कूदकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला बलाया ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले आमड़ा की ढाणी का है. हौद में कूदकर जान देने वाला व्यक्ति बांसड़ा का निवासी था, जो अपनी ससुराल आमड़ा की ढाणी गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पत्नी बीते कई दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी. ऐसे में मृतक व्यक्ति भी वहीं गया हुआ था. व्यक्ति पहले बाइक पर अपने दोनों बच्चों को बैठाकर खेत में गया और बच्चों समेत वहां पर हौद में कूदकर जान दे दी.