राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बी आर मिर्धा कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं. जो शिकायत के बाद भी सही नहीं हुए हैं.

एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल

By

Published : May 10, 2019, 10:07 PM IST

नागौर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने के 4 दिन बाद एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को नागौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीआर मिर्धा कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं. ऐसे में अगर स्ट्रॉन्ग रूम में रखी ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी हुई, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.

बेनीवाल ने कहा कि एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुख्य पोलिंग एजेंट किसनाराम व नारायण बेनीवाल ने गुरुवार को मिर्धा कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम के दो कैमरे बंद होने पर ऐतराज जताया था. लेकिन शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में सवाल है कि स्ट्रॉन्ग रूम के कैमरे बंद कर चुनाव आयोग ईवीएम मशीनों को बदलना चाहता है क्या.

एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

आपको बता दें कि नागौर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. नागौर सीट पर कुल 13 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद है. जो बी आर मिर्धा कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी गई है. कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details