नागौर.जिले में नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के विकास कार्यों की मासिक बैठक का आयोजन बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया. बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नगर परिषद आयुक्त नागौर व मकराना एवं जिले की समस्त नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को जिले में प्लास्टिक कैरी बैग्स की समस्या का समाधान करने के अन्तर्गत पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करने व पॉलिथीन निस्तारण में नवाचार कर उसके अपशिष्ट कचरे को प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर खाद के रूप में उपयोग लेने के निर्देश दिए.
पढ़ें:अलवर: सूने मकान में हुई चोरी, 1 लाख रुपए और आभूषण ले उड़े चोर
डाॅ. सोनी ने नगर परिषद व नगर पालिकाओं के परिसरों में धूम्रपान करने वालों पर कोटपा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने व इसके लिए आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भी उचित कार्य करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर ने आई फॉर सेफ्टी कैंपेन के अंतर्गत नगर परिषद व नगर पालिका परिसरों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए भी निर्देशित किया. इसके अलावा डॉ. सोनी ने शहरों की सुरक्षा चाक-चौबद करने के लिए 31 मार्च तक नगर परिषद क्षेत्रों में 250 और नगरपालिका क्षेत्रों में 150 सीसीटीवी कैमरे भामाशाहों को प्रेरित कर लगवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें:बकरियां चराने गई युवती से Gang Rape, ब्लैकमेल कर ढाई लाख रुपए मांगे
उन्होंने नगर पालिकाओं को यह भी निर्देश दिए कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थित बालिका छात्रावासों के विकास में अपना समुचित योगदान दें. इस बैठक में संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी योगेश कुमार, नगर परिषद नागौर के आयुक्त श्रवण कुमार चौधरी के अलावा मकराना के आयुक्त जोधाराम विश्नोई एवं नगर पालिका मूण्डवा, कुचेरा, मेडता, डेगाना, परबतसर, नावां, कुचामन, डीडवाना व लाडनूं के अधिशासी अधिकारी वी.सी. के जरिए तथा अन्य अधिकारिगण मौजूद रहे.