नागौर.जिले में फेसबुक पर एक व्यक्ति के नाम से फर्जी आईडी बनाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक पोस्ट करने का एक मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद नागौर और चूरू दोनों जिलों की पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, इस संबंध में नागौर के जायल थाने में 2 मामले दर्ज हुए हैं.
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट कर चूरू और राजस्थान पुलिस के ट्विटर अकाउंट को उसमें टैग किया. व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत किया कि चूरू के बीदासर में रहने वाले जगदीश सारण ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किए हुए हैं. उसने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, चूरू पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी कि नागौर के जायल थाने में जगदीश सारण खुद पेश हुए और शिकायत दी कि उसके नाम से किसी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं.