राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन उजास: बिजली कनेक्शन से वंचित सरकारी स्कूल दीपावली से पहले होंगे रोशन... - Nagaur Latest News

नागौर में बिजली कनेक्शन से वंचित सरकारी स्कूल इस साल दीपावली से पहले रोशन होंगे. जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन उजास के तहत ऐसी स्कूलों में दीपावली से पहले बिजली कनेक्शन करवाने के लिए कलेक्टर ने शिक्षा विभाग और डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

Nagaur Latest News, Nagaur Hindi News
अब रोशन होंगे सरकारी स्कूल

By

Published : Nov 2, 2020, 8:34 PM IST

नागौर.जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन 'उजास' के तहत इस बार दीपावली पर बिजली से वंचित सरकारी स्कूलों में उजियारा होगा. अब तक जिन स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड राशि नहीं जमा हुई है. उनकी डिमांड राशि जमा करवाने के लिए कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही जिन स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा हो चुकी है. वहां जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को जिले में सरकारी स्कूलों के विद्युतीकरण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन 'उजास' की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने यह निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसी सरकारी स्कूलों को चिन्हित किया जाए. जिनके भवन जमीन की अनुपलब्धता के चलते नहीं बन पाए हैं. ताकि ऐसी स्कूलों के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी करवाई जा सके. शहीदों की स्मृति में सरकारी स्कूलों के नामकरण संबंधी लंबित प्रकरणों का निस्तारण भी जल्द से जल्द करवाने के निर्देश कलेक्टरसोनी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.

पढ़ेंःधौलपुर में जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की फैक्ट्रियों से लिए नमूने...संचालकों में मचा हड़कंप

इस बैठक में कृषि उपज मंडी और सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सोनी ने निर्देश दिए कि जिले में मूंगफली का उत्पादन इस बार बढ़ने की संभावना है. इसलिए खींवसर, मेडता, नागौर और लाडनूं के साथ-साथ डेगाना में अतिरिक्त खरीद केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव समय रहते भेजा जाए.

कलेक्टर सोनी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही नागौर में ट्रैफिक पार्क की स्थापना को लेकर की जा रही कवायद की भी समीक्षा की. जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 19 वाहन चालकों के लाइसेंस 3 माह तक सस्पेंड किए गए हैं.

'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सोनी ने जरूरतमंद परिवारों की 202 मेधावी बेटियों को भामाशाह, निजी अस्पताल और विभिन्न सोनोग्राफी सेंटरों के द्वारा शैक्षिक दृष्टि से गोद लेने के कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने जिले की सरकारी स्कूलों में बिटिया गौरव डेश बोर्ड लगाने के कार्य को जल्द शुरू कर इसे पूरा करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details