नागौर.जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन 'उजास' के तहत इस बार दीपावली पर बिजली से वंचित सरकारी स्कूलों में उजियारा होगा. अब तक जिन स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड राशि नहीं जमा हुई है. उनकी डिमांड राशि जमा करवाने के लिए कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही जिन स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा हो चुकी है. वहां जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को जिले में सरकारी स्कूलों के विद्युतीकरण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन 'उजास' की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने यह निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसी सरकारी स्कूलों को चिन्हित किया जाए. जिनके भवन जमीन की अनुपलब्धता के चलते नहीं बन पाए हैं. ताकि ऐसी स्कूलों के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी करवाई जा सके. शहीदों की स्मृति में सरकारी स्कूलों के नामकरण संबंधी लंबित प्रकरणों का निस्तारण भी जल्द से जल्द करवाने के निर्देश कलेक्टरसोनी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.
पढ़ेंःधौलपुर में जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की फैक्ट्रियों से लिए नमूने...संचालकों में मचा हड़कंप