राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शर्मनाक! मामूली विवाद में देवर ने भाभी को बेरहमी से पीटा, 3 दिन तक घर में तड़पती रही पीड़िता - घरेलू विवाद न्यूज

कुचेरा के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामूली विवाद के चलते देवर ने अपनी ही भाभी को निर्दयता से पीटा. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

domestic violence in nagaur, brother in law beats sister in law, nagaur news, नागौर न्यूज, घरेलू विवाद न्यूज, देवर ने भाभी को पीटा
देवर ने भाभी को पीटा

By

Published : Jun 24, 2020, 2:29 PM IST

नागौर. कुचेरा थाना इलाके के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला अमानवीयता का मामला सामने आया है. जहां देवर ने अपनी ही भाभी के साथ बेरहमी से मारपीट और शारीरिक रूप से बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया.

देवर ने भाभी को बेरहमी से पीटा

वहीं, घटना के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर नागौर में रहने वाला पीड़िता का भाई गांव पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया. जहां से उसे नागौर के राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला का फिलहाल नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इस मामले में महिला के पति की रिपोर्ट पर कुचेरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के भाई का कहना है कि यह घटना करीब पांच दिन पुरानी है. शुरू के तीन दिन तक तो उसकी बहन गांव में ही बिना उपचार के तड़पती रही. जब उसे इस घटना की जानकारी मिली तो वह गांव गया और बहन को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका उपचार चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पढ़ें-दहेज और शारीरिक संबंध बनाने के लिए ससुराल पक्ष कर रहा प्रताड़ित, पीड़िता ने न्याय के लिए लगाई गुहार

वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पति की रिपोर्ट के आधार पर कुचेरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आरोपी देवर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में आगे अनुसंधान चल रहा है और मामले की जांच मूंडवा वृत्ताधिकारी को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details