राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में बारात में पथराव मामला: 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - rajasthan latest hindi news

जिले के खींवसर थाना इलाके मे बिरलोका ग्राम में 24 फरवरी रात्री मे मेघवाल समाज के दूल्हे सुनील की बारात में डीजे को लेकर हुआ विवाद अब राजनैतिक रंग लेने लगा है. थाने मे 9 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ खींवसर थाने मे परिवादी हीरा राम ने रिपोर्ट दी है.

case filed against 9 people, nagaur news
नागौर में बारात में पथराव मामला...

By

Published : Feb 25, 2021, 6:44 PM IST

नागौर.जिले के खींवसर थाना इलाके मे बिरलोका ग्राम में 24 फरवरी रात्री मे मेघवाल समाज के दूल्हे सुनील की बारात में डीजे को लेकर हुआ विवाद अब राजनैतिक रंग लेने लगा है. थाने मे 9 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ खींवसर थाने मे परिवादी हीरा राम ने रिपोर्ट दी है.

नागौर में बारात में पथराव मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...

बिरलोका गांव मे सुनील की बारात निकासी में डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने डीजे बजाने से मना किया और बारात में डीजे बजने के दौरान आपस मे छींटाकशी को लेकर विवाद शुरू हो गया. कुछ युवकों ने डीजे पर पत्थर फेंक दिए. गुरुवार को नागौर के सर्किट हाउस में दलित समाज का प्रतिनिधि मंडल सांसद हनुमान बेनिवाल की मौजूदगी में नागौर अति. पुलिस अधीक्षक राजेश मीना व सीओ नागौर विनोद कुमार और पीड़ित परिवार के साथ वार्ता हुई. इस मामले में नागौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

पढ़ें:भीलवाड़ा: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 4 किलो चांदी के आभूषण सहित 50 हजार की नगदी पर किया हाथ साफ

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों की ओर से लगातार दबाव भी बनाया जा रहा है. ऐसे में नागौर पुलिस को पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, अति. पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने कहा कि बिरलोका मे घटना की सच्चाई पता करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 24 फरवरी को दूल्हा सुनील की बारात निकासी निकाली जा रही थी, तभी डीजे पर कुछ युवकों ने पत्थर फेंक दिए. इस मामलें मे 9 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ खींवसर थाने मे परिवादी हीरा राम ने रिपोर्ट दी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details